17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जन्मदिन है. इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ मनाएगी.

कांग्रेस की युवा इकाई (Indian Youth Congress) ने शुक्रवार को कहा कि वह 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के अवसर पर ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ मनाएगी. भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ के तहत देश भर में संगठन कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कराएगा.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, ‘‘ मोदी सरकार 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने के बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई थी, पर आज केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह मौन है. देश में एक साल में बेरोजगारी दर 2.4 प्रतिशत से बढ़कर 10.3 प्रतिशत हो गई है. सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है.’’ श्रीनिवास बी.वी. ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “17 सितंबर को देश को पूरे देश में युवा कांग्रेस मनाएगी राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस. मौका है उस व्यक्ति के जन्मदिन का जिसने हम दो-हमारे दो के तहत देश के हर युवा को बनाया बेरोजगार. आइये मिलकर मनाते हैं National Unemployment Day.”


